सामाजिक वैयक्तिक कार्य में वैयक्तिक अध्ययन का महत्व - Importance Of Case Study In Social Case Work !
सामाजिक वैयक्तिक कार्य में वैयक्तिक अध्ययन का महत्व -
सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य समाज कार्य की एक महत्वपूर्ण प्रणाली है जिसके द्वारा एक व्यक्ति की सहायता की जाती है जिससे वह अपनी समस्याओं को सुलझा सके तथा भविष्य में इस समस्या से ग्रसित न हो उसे आत्म निर्भर बनाने का प्रयत्न किया जाता है। अतः सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्ति का पूर्ण व्यक्तित्व जानना आवश्यक होता है। तभी उसमें निहित शक्ति एवं क्षमता को उभार कर सक्रिय रूप में उपयोग में लाया जा सकता है।
वार्तालाप में शामिल हों