कुछ कानूनों की सुरक्षा हेतु अनुच्छेद : - Article to protect certain laws

कुछ कानूनों की सुरक्षा हेतु अनुच्छेद : - Article to protect certain laws

अनुच्छेद 31 ए- भूसंपत्ति आदि के अधिग्रहण के लिए कानून की सुरक्षा अनुच्छेद 31 बी कुछ एक्ट और नियमनों की वैधता


अनुच्छेद 31 सी- कुछ निदेशात्मक सिद्धांतों को लागू करने के लिए कानूनों की सुरक्षा 


अनुच्छेद 32- संवैधानिक सुधारों का अधिकार उच्चतम न्यायालय के पास निर्देशनों अथवा आदेशों अथवा याचिकाओं को जारी करने का अधिकार होता है जिसमें अनुच्छेद 33, 34 और 35 कोई अधिकार प्राप्त नहीं करते हैं। लेकिन संसद की शक्ति से संबंधित प्रावधानों को निर्धारित करते हैं.


• बलों में उपयोग के लिए अधिकारों का रूपांतरण करना आदि


• इन भाग द्वारा प्रदान किए गए अधिकारों पर किसी क्षेत्र में कानून के लागू होने पर प्रतिबंध लगाना


• इस भाग के प्रावधानों को प्रभावी बनाने के लिए कानून लागू करना। मंत्री मौलिक अधिकारों की प्रकृति


मौलिक अधिकार हमारे संविधान की विशेषताओं को उजागर करते हैं जिससे हमें पता चलता है कि संविधान द्वारा सभी व्यक्तियों को समान समझा गया है और हमारी सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।



भारतीय संविधान के अध्याय तीन में 24 अनुच्छेद हैं जिनमें सात अधिकारों को उनके सूक्ष्मतम विस्तारों के साथ बताया गया है। ये सबसे अधिक व्यापक हैं और एक पूरा अध्याय इनके विषय में है।। 


अधिकारों को लागू करने हेतु विशेष उपाय