About Us

हमारा यह ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल बनाने का एक मात्र उद्देश्य यह है, की नोट्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में इंटरनेट पर एक जगह पर संरक्षित कर विधार्थी, शोधार्थी और अन्य इच्छुकजन को सहायता प्रदान करना. साथियों इस तरीके से आप सभी अपने विषय से सम्बंधित सामग्री को आसानी से गूगल पर खोज सकेंगे और लाभ उठा सकेंगे. आप वेबसाइट पर सर्च टैब में जो विषय पर जानकारी चाहते हैं, उसे सर्च करें. आपको उस विषय पर लेख सरलता से मिल जाएगा. कोई विषय अगर आप खोज रहे हैं, और वो साईट पर उपलब्ध नहीं हैं तो हमें विषय contact us पेज पर जाकर मेल या मेसेज भेज दें.

एक आग्रह हैं, हमारे सभी पाठकों से हैं कि कृपा कर हमें आप कुछ दान जरुर करें. हम सभी भारत के अलग अलग जगह से विद्यार्थीं और शोधार्थी का समूह हैं, जो कि सकरात्मक सोच से एक साथ समाज कार्य शिक्षा वेबसाइट के माध्यम से आपको नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं.

समाज कार्य शिक्षा आर्थिक समस्या का सामना कर रहा हैं. समाज कार्य शिक्षा पोर्टल के तकनिकी संचालन और रख-रखाव के लिए अपने पाठकों से आर्थिक सहायता की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षित पेमेंट गेटवे की व्यवस्था इसी उद्देश्य से की गयी हैं. आप UPI भुगतान भी सीधे कर सकते हैं. जो आपको ठीक लगे.


UPI – gkjamui70@okhdfcbank

सहयोग की आशा में - समाज कार्य शिक्षा       

 

 

समाज कार्य शिक्षा 

www.samajkaryshiksha.com

(व्यवस्थापक)