समाज कार्य विषय की विषय वस्तु ज्यादातर हिंदी में उपलबब्ध नहीं है, पर फिर भी कई लेखकों और विद्वानों ने हिंदी में कई किताबें समाज कार्य पर लिखी और और अनुवाद की है और कुछ दूर शिक्षा से सम्बंधित विश्वविद्यालय भी इस क्षेत्र में बहुत सी नोट्स की सुबिधा दे रही है. पर उनके द्वारा जो सामग्री प्रदान की जा रही है, वो पीडीऍफ़ में उपलब्ध है, जिसके कारण गूगल पर खोजने पर हमें विषय से सम्बंधित सामग्री नहीं मिल पाती है.
लेकिन सभी पाठकों हमारा यह ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल बनाने का एक मात्र उद्देश्य यह है,की समाज कार्य से सम्बंधित नोट्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में इन्टरनेट पर एक जगह पर संरक्षित कर व्यावसायिक समाज कार्य से जुड़े विधार्थी, शोधार्थी और अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता को सहायता प्रदान कर सकू. साथियों इस तरीके से आप सभी समाज कार्य विषय से सम्बंधित सामग्री को आसानी से गूगल पर खोज सकेंगे और लाभ उठा सकेंगे.
पाठकों इस वेब पोर्टल पर हमारी कोशिश यही रहेगी की जितनी भी सामग्री समाज कार्य पर हिंदी में अलग- अलग जगह पर उपलब्ध है, उसे यहाँ इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर सकें
समाज कार्य शिक्षा
www.samajkaryshiksha.com
(व्यवस्थापक)
No comments:
Post a comment