एन० जी० ओ० हेतु रणनीति एवं नियोजन (Strategy and planning for NGO)

 

एन० जी० ओ० हेतु रणनीति एवं नियोजन (Strategy and planning for NGO)


कोई भी संगठन किस प्रकार मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की पहचान करता है और उसको संस्था के लक्ष्य की पूर्ति के लिए उपयोग करता है यह उस संस्था की रणनीति कहलाएगी। रणनीति का निर्धारण निर्धारक की वैज्ञानिक (प्रबन्धन) एवं मानवीय कुशलता पर निर्भर करता है ।


जार्ज स्टीनर ने अपनी पुस्तक 'स्ट्रैटेजिक प्लानिंग' में रणनीति के बारे में निम्न बातों को इंगित किया है :


● रणनीति - निर्णयों को दिशा प्राप्त करती है जिससे लक्षित उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।


● रणनीति के अन्तर्गत निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु क्रिया भी महत्वपूर्ण अवयव है।


● रणनीति प्रश्नों का उत्तर भी सुझाती है जैसे संगठन क्या कर रही है ? संगठन का अन्तिम लक्ष्य क्या है और उसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?


इस प्रकार हम कह सकते हैं किसी भी संगठन के लिए रणनीति नियोजन में उसका लक्ष्य, उद्देश्य एवं किस प्रकार इनकी प्राप्ति की जा सकती है सम्मिलित होता है।