मात्रात्मक अनुसंधान - quantitative research
मात्रात्मक अनुसंधान - quantitative research
मात्रात्मक अथवा परिमाणात्मक अथवा गणनात्मक अनुसंधान में मापन मात्रा / परिमाण के आधार पर किया जाता है। इस प्रकार का अनुसंधान उन घटनाओं अथवा समस्याओं पर लागू होता है, जिनकी व्याख्या मात्रात्मक स्वरूप में की जा सकती है। इस प्रकार के अनुसंधान प्रत्यक्षवाद के शोध पद्धतीय सिद्धांतों और अन्य शोध प्रारूप व चयन की कठोरता के मानकों पर आधारित होते हैं। यह आंकड़ों से संबंधित अनुसंधान प्रणाली होती है तथा इसका निष्कर्ष भी आंकड़ों द्वारा ही निर्धारित होता है। आंकड़ों की सहायता से ही नवीन आंकड़ों के बारे में जानकारी प्राप्त करना ही मात्रात्मक अनुसंधान का उद्देश्य होता है। इस प्रकार का अनुसंधान किसी भी भाव अथवा पक्ष से रहित होता है अर्थात् इसमें भावनात्मक तटस्थता पायी जाती है। यह अपेक्षाकृत घटना व उसके परिणाम आदि के संबंधों पर ही केन्द्रित रहता है तथा क्रिया-प्रतिक्रिया, घटना, परिणाम, प्रभाव आदि से ही जुड़ा रहता है।
मात्रात्मक अनुसंधान
• सिद्धांत अथवा अवधारणा के परीक्षण हेतु
• परीक्षण की प्रक्रिया से संबंधित
• सीमित तथा पृथक प्रकृति का अनुसंधान
• सांख्यिकीय प्रविधियों पर आधारित अनुसंधान
• क्षेत्र/अध्ययन विशेष से संबंधित
• निगमनात्मक पद्धति पर आधारित
वार्तालाप में शामिल हों