UGC NET JRF Social Work Previous Year Solved Question Paper - 2019

 


8. शोक संतप्तता परामर्श दिया जाता है

- प्रिय जन के खोने के शोक से निकलने में मद्द करने के लिए

9. योग्यता निर्धारक का प्रभाव योग्यता निर्धारण करते समय उस व्यक्ति पर जिसकी योग्यता का निर्धारण होना है के गुणों पर सामान्य प्रभाव पड़ता है उसे क्या कहा जाता है?

- हलो इफेक्ट

10. भागीदार अवलोकन विधि निम्नलिखित में से किसके अध्ययन के लिए आदर्शतः उपयुक्त है ?

- जनजाति संस्कृति और नृजाति संस्कृति

11. निम्नलिखित मॉडलों और कार्यों को सुमेलित कीजिए-

सामुदायिक संगठन के मॉडल   --   कार्य

(a) व्यवस्था परिवर्तन मॉडल - योजना को कार्यान्वित करने के लिए समुदाय और बाहरी समर्थन को गोलबन्द करना

(b) अत्यधिक (अल्टरा) निर्देशात्मक मॉडल - कर्ता द्वारा खुली कार्यसूची के साथ समुदाय तक पहुँच

(c) संस्थागत मॉडल - लाभार्थियों को निशुल्क अथवा न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के प्रावधान के लिए सक्रिय सरकारी समर्थन मांगना

(d) संरचनात्मक परिवर्तन मॉडल - सूक्ष्म और वृहद सामाजिक यथार्थों के लिंक को विकसित करना और समझना .

12. निम्नलिखित में से कौन से गार्डन हेमिल्टन द्वारा प्रस्तावित सामाजिक वैयक्तिक कार्य में मुख्य पूर्वधारणायें नहीं है ?

-  व्यवहार अप्रत्याशित घटना है और जिसे समझा नहीं जा सकता

 समाज का कल्याण सर्वोपरि है.

13. तीन प्रश्न जो स्तरीकृत प्रतिदर्श के सन्दर्भ में उच्चतर रूप से महत्वपूर्ण हैं, वे हैं

संस्तर का निर्माण कैसे होता है.

प्रत्येक स्तर से मुद्दे का चयन कैसे हो.

प्रत्येक स्तर से मुद्दों का चयन कैसे किया जा सकता है या प्रत्येक स्तर के प्रतिदर्श का आकार कैसे निर्धारित करते हैं.

14. प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी का प्रमुख योजनाओं के अधीन इन संस्थानों को उनके कार्यान्वयन के आरोही क्रम में लगाइये.

- डब्ल्यू सी, जे एम सी, एस सी एण्ड जे सी और सी एण्ड जे सी

1. निम्नलिखित में से कौनसा उत्तरदायित्व लेखा-परीक्षा का भाग नहीं है?

- परियोजना नदियों की उपयुक्तता का मूल्यांकन

2. निम्नलिखित में से एक संगठन में पाया जा सकता है

-  निर्णय लेने का एक औपचारिक ढाँचा

- भूमिकाओं व उत्तरदायित्वों का बंटवारा-

- आचरण व व्यवहार के नियम

3. निम्नलिखित में से विकासवादी क्रमानुसार समाज कार्य व्यवसाय की चार केन्द्रीय अवस्थाएँ कौनसी हैं ?

- दान, कल्याण, विकास और सशक्तिकरण

4. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौनसी अनुसूची पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकार और उत्तरदायित्वों से सम्बन्धित है ?

- 11वीं अनुसूची

6. निदान के प्रकार जिसका पर्लमैन द्वारा वर्णन नहीं किया गया है

- गैस्टाल्ट निदान

7. प्रतिदर्शन (सैंपलिंग) की वह पद्धति, जो इस संभाव्यता का आकलन करने का आधार उपलब्ध नहीं कराती है कि प्रतिदर्श में जनसंख्या की प्रत्येक मद सम्मिलित है, निम्नलिखित में से क्या कहलाती है ?

- गैर-सम्भावित प्रतिदर्शन

23. निर्णय लेने की प्रक्रिया में वैकल्पिक समाधानों की समझदारी और उन्हें क्रमानुसार लगाने को यह कहा जाता है -

- विचार विमर्श 

24. गुणवत्ता संकल्पनाओं को उनके अभिप्रायों के साथ सुमेलित कीजिए

(a) सिक्स सिग्मा - दोषों के उन्मूलन पर जोर देता है

(b) काईजर - सतत् सुधार

(c) पैरेटो डायग्राम - गुणवत्ता नियन्त्रण यंत्र

(d) कानबान - कार्य क्षमता में सुधारता हैं

25. हरित समाज कार्य सामाजिक कार्य ज्ञान के किस क्षेत्र अनुप्रयोग करने से सम्बन्धित है.

- पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों पर कार्य करने के क्षेत्र में

26. संविधान के अनुच्छेदों व प्रावधानों को सुमेलित कीजिए

सूची-I (अनुच्छेद)                 सूची-II (प्रावधान)

(a)  अनुच्छेद-15 - धर्म, लिंग व नस्ल के आधार पर भेदभाव पर प्रतिबन्ध

(b) अनुच्छेद-16(4) - पिछड़ा वर्ग और उनका राज्य सेवाओं में अपर्याप्त प्रतिनिधित्व

(c) अनुच्छेद-21 - व्यक्तिगत आजादी व जीवन की रक्षा

(d) अनुच्छेद-21(A) - शिक्षा का अधिकार

27.सामाजिक समूह कार्य सामान्य व्यक्तियों से सम्बन्धित है और सामाजिक वैयक्तिक कार्य असामान्य व्यक्तियों से सम्बन्धित है" कथन को निम्नलिखित में से क्या माना जाए?

- पूर्णतया गलत और अशुद्ध कथन

28. सिद्धान्तों व उनके ग्रस्तोताओं को सुमेलित कीजिए

 (सिद्धान्त)                             (प्रस्तोता)

सामाजिक अधिगम सिद्धान्त - अल्बर्ट बंडूरा

पार वैयक्तिक सिद्धान्त - कार्ल जुंग

मनोगतिकी सिद्धान्त - सिगमण्ड फ्राइड

 मनोसामाजिक सिद्धांत - ऐरिक्सन

19. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद ग्राम पंचायतों के संगठन, शक्तियों और कार्यों से सम्बन्धित है?

- अनुच्छेद 40

20. शोध में वैधता सम्बन्धित मानदण्ड निम्नलिखित गुणों से युक्त होने चाहिए

1. एक मान भी प्रासंगिक होता है, यदि वह इस सन्दर्भ में पारिभाषित होता है जो हम उचित मापन के लिए निर्णय लेते हैं,

2. जब मानक प्रत्येक कर्ता को अंक प्राप्त करने के लिए समान अवसर प्रदान करता है तब वह पूर्वग्रह से मुक्त होता है

3. एक विश्वसनीय मानक स्थिर या पुनरुत्पादक  होता है.

4.मानक द्वारा विशेष रूप से उल्लिखित सूचना उपलब्ध होनी चाहिए.

21. 42वें संविधान संशोधन ने भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के एक समुच्चय वाला अंतःस्थापित किया है.

- अनुच्छेद 51-A के साथ भाग IV-A

15. निम्नलिखित में से कौनसा जन भागीदारी प्राप्त करने का तरीका नहीं है?

- सामुदायिक नेतृत्व से कोई सम्पर्क स्थापित न करना

16. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सामाजिक संरचना के सम्बन्ध में सही है ?

1. सामाजिक संरचना एक अमूर्त परिघटना है.

2. सामाजिक एसोसिएशनें व संस्थाएँ इसके हिस्से हैं.

 3. सामाजिक एसोसिएशन, सामाजिक संरचना के प्रतिमान उत्पन्न करते हैं.

17. एकल खण्ड सन्दर्भ में लेख की प्रलेखन शैली को क्रमानुसार लगाइये.

लेखक का नाम, रचना का शीर्षक, प्रकाशन का स्थान व तिथि, पृष्ठ संख्यांकन

48. व्यथित व्यक्तियों को मानसिक या शारीरिक नुकसान पहुँचाने, चोट पहुँचाने, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन या खुशहाली को खतरे में डालने वाले शारीरिक, यौन, मौखिक, भावात्मक और आर्थिक शोषण के सभी रूप के अन्तर्गत आते हैं.

 (B) घरेलू हिंसा

49. निम्नलिखित में से किसने 'स्व' के विकास की व्याख्या करने के लिए सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ?

सी.एच. कूले

जी.एच. भीड़

सिगमण्ड फ्राइड

50. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम अधिदेश है

अनुपालन नीति का मसविदा बनाना

आन्तरिक शिकायत समिति बनाना

कर्मचारियों को कानून सम्बन्धी प्रशिक्षण देना

51. अतर्वैयक्तिक आकर्षण, अस्वीकृति और शक्ति के आकलन की युक्ति को कहा जाता है

-  समाजमिति

2. सतत् विकास ध्येयों के वैश्विक सूचक फ्रेमवर्क में सूचीबद्ध सूचकों की कुल संख्या है.

- 244

53. समाज कार्य के क्षेत्र में जर्नलों और उनके प्रवर्तक व प्रबंधन संगठनों को सुमेलित कीजिए

(जर्नल)             (संगठन)

(a) जर्नल ऑफ सोशल वर्क एजूकेशन रिसर्च एण्ड एक्शन - एन ए पी एस डब्ल्यू आई

(b) इण्डियन जर्नल ऑफ सोशल वर्क -  टी आई एस एस

(c) सोशल वर्क पस्पेक्टिवुस - निर्मला निकेतन, मुम्बई

 (d) कंटेम्पोरेरी सोशल वर्क - लखनऊ यूनिवर्सिटी

54. नौकरशाहों की प्रातिनिधिक विशेषताएँ कौनसी हैं ?

नियमनों पर निर्भरता होना

अवैयक्तिक सम्बन्ध होना

नियमों व प्रक्रियाओं का बड़ा पक्षकार होना

55. 'साधन परीक्षण' किया जाता है-

समाज कल्याण सेवाओं की उपलब्धता पर

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) की सेवाओं की उपलब्धता पर

 जनजातियों की सेवाओं की उपलब्धता पर

29. निम्नलिखित में से विषम को ढूंढ़िए

(A) विवाचन

(C) संराधन

(B) अधिनिर्णयन

-D) सामूहिक सौदेबाजी

30. निम्नलिखित में से कौनसा रोथमैन द्वारा दिया गया सामुदायिक संगठन के सामाजिक नियोजन मॉडल का एक लक्ष्य है?

- सारभूत सामुदायिक समस्याओं के लिए समस्या समाधान

31. नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है. अभिकथन (A): अपराध शास्त्र एक विज्ञान है.

तर्क (R) : बंदियों के व्यवहार की वैज्ञानिक रूप से जाँच-पड़ताल नहीं की जा सकती है.

- (A) सही है और (R) गलत है

32. परियोजना जीवन चक्र. की निम्नलिखित चरणों में से कौनसा सही क्रम है?

 

(A) पारिभाषित करना, योजना बनाना, क्रियान्वित करना, प्रदान करना, कार्य सौंपना, समापन करना या पटाक्षेप करना

33. यदि उपकरण समग्र का एक प्रतिनिधि प्रतिदर्श रखता है, इसका अभिप्राय है.

 विषय की वैधता अच्छी होती है.

 पूर्वग्रह से मुक्त होता है.

प्रतिनिधित्वपूर्णता निर्णयात्मक एवं अन्तज्ञ्ञाी हो सकती है.

34. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ) का बाल श्रम उन्मूलन (आई. पी. ई. सी.) सम्बन्धी अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम वर्ष में आरम्भ किया गया था. (D) 2006

- 1992

35. संव्यवहार विश्लेषण सिद्धान्त में सन्दर्भित अहम् स्थितियों में सम्मलित है

बालक

 वयस्क

 माता-पिता

36. भारत में समाज-कार्य व्यवसाय में आचार संहिता को किसके द्वारा तैयार किया जाता है ?

-समाज-कार्य के व्यावसायिक संगठनों द्वारा D) समाज कार्य व्यावसायिकों के सेवायोजकों द्वारा

 

37. समूह के प्रत्येक पुरुष की शेष सभी सदस्यों से तुलना की जाती है और उन्हें सामान्य रेंक वार क्रम में रखा जाता है. मूल्यांकन की इस विधि को कहा जाता है

- श्रेणीकरण विधि

38. सामुदायिक विकास की विशेषता(ये) हैं

1.. यह एक आन्दोलन है.

2. सम्पूर्ण समुदाय के बेहतर जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए अभिकल्पित है.

3. समुदाय की सक्रिय हिस्सेदारी

64. सामाजिक समूह कार्य में प्रगतिशील कार्यक्रम अनुभव के सिद्धान्त का अभिप्राय है.

कार्यक्रम बाह्य अभिकरण (Agency) द्वारा निश्चित न किया जाना

 कार्यक्रम को सरल से जटिल की ओर बढ़ना

65. मानव जीवन चक्र की अवस्थाओं को उनके अपने-अपने परिवर्तनों के साथ सुमेलित कीजिए

(जीवन चक्र)                (परिवर्तन)

(a) आरम्भिक बाल्यावस्था - चमत्कारिक वर्ष

(c) किशोरावस्था - परिवर्तनों की चुनौतियाँ

(b) शैशव - अत्यधिक प्रभावशाली

 (d) युवा वयस्कता -  प्रमोचन (लांचिंग) काल

66. व्यावसायिक समाज कार्य की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किससे हुई है ?

1. दान एवं धार्मिक शिक्षा से

2. परोपकार क्रियाकलापों एवं मानवतावादी अभी प्रेयाओं से

3. सामाजिक सुधार आन्दोलनों से

4. लोकतात्त्विक विचारधाराओं से

67. सतत विकास लक्ष्यों से सम्बन्धित सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए.

सूची-I (ध्येय)                          सूची-1 (फोकस)

(a)  ध्येय-2 - शून्य भूख

(b)  ध्येय – 4 - गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

(c)   ध्येय-6 - स्वच्छ जल और स्वच्छता

(d)  ध्येय – 8 -  सम्मानजनक कार्य और आर्थिक वृद्धि

68, एक फ्रेम से प्रतिदर्श प्राप्त करने की तकनीक या पद्धति की सुनिश्चित योजना को निम्नलिखित में से किस रूप में जाना जाता है ?

A प्रतिदर्शन डिजाइन

69. भारतीय संविधान द्वारा भारत के नागरिकों कौन से कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं ?

1. वैज्ञानिक सोच का विकास के लिए

2. हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत का संरक्षण

4. देश की सुरक्षा करना

56. नीचे दो कथन दिए गए हैं- एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है.

अभिकथन (A): मानवाधिकार हमें अपने अंतर्भूत गुणों, रुझान और प्रतिभा को व्यापक बनाने में सहायता करते हैं.

तर्क (R): पर्यावरण जितना अधिक खराब होता है मानवाधिकार उतने ही अधिक अपसामान्य होते हैं और इसका विलोम भी सही है. उपर्युक्त दोनों कथनों के आलोक में, सही विकल्प चुनिए कूट:

-          (A) और (R) सही हैं परन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है

 

57. पंचायतों के सम्बन्ध में निम्नलिखित संवैधानिक प्रावधानों को उनके अपने-अपने अनुच्छेदों के अनुसार क्रम में लगाए.

(A) ग्राम सभा, पंचायतों का गठन, पंचायतों का संघटन, पंचायतों का कार्यकाल, पंचायतों के लिए निर्वाचन

58. डनहम ने सामुदायिक संगठन के कितने सिद्धान्त दिए थे?

- 28

59. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन, संघ सरकार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आयुक्त की नियुक्ति करती है ?

- अनुच्छेद 338

60. जनसंख्या सम्बन्धी कोई सूचना न होने की स्थिति में प्रतिदर्शन (सैंपलिंग) का कौनसा तरीका उपयुक्त होता है ?

- स्नोबाल प्रतिदर्शन

61. सामुदायिक कार्य समाज कल्याण सेवाओं को प्रदत्त करने की प्रक्रिया है' की संकल्पना किसके द्वारा की गई है ?

- आर्थर डनहम द्वारा

62. निम्नलिखित क्रियाकलापों को और संकल्पनाओं को सुमेलित कीजिए

(क्रियाकलाप)                     (संकल्पना)

(a) सामाजिक नीति को सामाजिक सेवाओं रूपान्तरण की प्रक्रिया - सामाजिक प्रशासन

(b) उद्देश्य व क्रिया की एकता की प्रक्रिया - समन्वय

(c) पूर्ण रूपान्तरण की प्रक्रिया - संरचनात्मक परिवर्तन

 

(d) लोगों को उनकी उत्तरजीविता के लिए गम्भीर व आकस्मिकता खतरों का सामना करने के लिए सुरक्षा व सशक्तिकरण की प्रक्रिया -  मानव सुरक्षा

 [7:39 AM, 10/8/2020] Gaurav Kumar: (C) संघ राज्य की समवर्ती सूची, कृषि व सम्बद्ध क्रियाकलाप, नगरीय क्षेत्र, अनुसूचित जातियाँ व जनजातियाँ

 

(D) कृषि व सम्बद्ध क्रियाकलाप नगरीय क्षेत्र, अनुसूचित जातियाँ व जनजातियाँ, संघ राज्य की समवर्ती सूची

 

(B) आरम्भिक अवस्था, विस्तारण अवस्था, मध्यावस्था, संस्थानीकरण कार्यक्रम अवस्था

 

(C) आरम्भिक अवस्था, संस्थानीकरण कार्यक्रम अवस्था, मध्यावस्था, विस्तारण अवस्था (D) विस्तारण अवस्था, आरम्भिक अवस्था,

 

मध्यावस्था,

 

संस्थानीकरण कार्यक्रम अवस्था निर्देश-(प्रश्न 91 से 95 तक) निम्नलिखित गद्यांश को संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश सहमत हो पढ़िए और प्रश्न के उत्तर दीजिए,

 

85. सतत विकास ध्येय के ..... लक्ष्य है जिन पर सभी गए हैं.

- 169 और 191

86. दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 में विनिर्दिष्ट दिव्यांगताओं में से न्यूनतम .........प्रतिशत दिव्यांगता के लिए प्रमाणित व्यक्तियों को 'बेंचमार्क दिव्यांगता (डिसेबिलिटीज) वाले व्यक्तियों के रूप में पारिभाषित किया गया है.

- 40

87. यू एन सी आर सी निम्नलिखित में से को छोड़कर सिविल, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों के एक समुच्चय की ओर ध्यान आकर्षित करता है.

- आजीविका

88. भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित है

वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

एकत्र होने की स्वतंत्रता

आवागमन की स्वतंत्रता

89. एक प्राधिकार' है.

-वैधानिक शक्ति

90. सामुदायिक संगठन में कार्यक्रम विकास के निम्नलिखित अवस्था में से कौनसे क्रम में हैं?

- आरम्भिक अवस्था,मध्यावस्था, विस्तारण अवस्था, संस्थानीकरण कार्यक्रम अवस्था

77. भारत में एक विधिक व्यवस्था है जिसके आधारभूत ढाँचे पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन का प्रभाव है. होता है तो उसे

- लोक विधि

78. केन्द्रीय दत्तकग्रहण और संसाधन अभिकरण (सी एआर ए) मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.

- महिला और बाल कल्याण

79. भारत के संविधान में दिए गए अनुच्छेदों व उनके अपने-अपने प्रावधानों को सुमेलित कीजिए-

(अनुच्छेद)                      (प्रावधान)

(a) अनुच्छेद-14  - भारत के भीतर कानून के समक्ष समानता व कानून का समान संरक्षण

(b) अनुच्छेद-21-A -   6-14 वर्ष के सभी बच्चों को मुक्त व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना

(c) अनुच्छेद-23 - मानव तस्करी व बेगार श्रम पर प्रतिबन्ध

(d) अनुच्छेद-24 - 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी फैक्ट्री में रोजगार पर प्रतिबंध

(e) अनुच्छेद-45 - 6 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा लेना

80. औद्योगिक विवादों के निवारण और समाधान की निम्नलिखित चार अमिगुणों को क्रमानुसार लगाइये.

-मध्यस्थता, संराधन, विवाचन और अधिनिर्णयन

 

(A) सूक्ष्म नियोजन (C) मीजो नियोजन

(B) प्रतिवेशी नियोजन (D) धरातल स्तर नियोजन कहा जाता है.

में

सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-1

(a) केन्द्रीय प्रवृत्ति

(b) माध्य विसर्जन

(c) सह-सम्बन्ध

(d) महत्व परीक्षण

सूची-II

माध्य विचलन

पियरसन्स गुणांक

माध्य

T परीक्षण

83. सामाजिक वैयक्तिक कार्य में सेवार्थी कौन है ?

1. सेवार्थी कठिनाईग्रस्त एक व्यक्ति है.

2. सेवार्थी जीवन की कुछ समस्याओं से जूझता हुआ एक व्यक्ति है.

3. सेवार्थी सामाजिक या सांस्कृतिक विचलन से पीड़ित व कष्ट भोगने वाला हो सकता है.

4. स्वार्थ किसी प्रकार के खतरे में होता है और अन्य अभिकरण द्वारा भेजा गया था वह स्वयं मद्द के लिए आया हुआ होता है. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए

84. भारतीय संविधान के अनुसूची में सम्मिलित निम्नलिखित विषयों को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे सूचीगत किए गए हैं.

(A) अनुसूचित जातियाँ व जनजातियाँ, संघ राज्य की समवर्ती सूची, कृषि व सम्बद्ध क्रियाकलाप, नगरीय क्षेत्र

70. सुविधाएँ व उन्हें प्रदान करने वाले संस्थाओं को सुमेलित 73. नीति आयोग के मुख्य उद्देश्य हैं कीजिए

(सुविधाएँ)      (संस्था)

(a) शिक्षा के लिए सुविधाएँ व रखरखाव  - जुविनाइल गृह

(b) किशोरों के सुधार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना - विशेष गृह

(c) किशोरों को अस्थायी रूप से स्वीकार (Reception) करना - सुरक्षा प्रदान करने वाला स्थान

(d) कोई स्थान या संस्थान जो किशोरों को स्वीकार करने व उनकी देखरेख करने इच्छुक के लिए - पर्यवेक्षण गृह

73. नीति आयोग के मुख्य उद्देश्य हैं-

1. सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना

2. संघवादी सहयोग को बढ़ाना

3. नीति बनाने की प्रक्रिया में नीचे से ऊपर की ओर दृष्टिकोण को ग्रहण करना

74. रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार छोटे समुदाय की बुनियादी विशेषताएँ हैं

1. लघु आकार

2. वैशिष्ट्य

3. आत्म निर्भरता

71. "सामाजिक कार्यकर्ताओं के किसी भी प्रकार के व्यावसायिक सम्बन्धों का अनुचित लाभ नहीं लेना चाहिए या अपने व्यक्तिगत, धार्मिक, राजनीतिक या व्यावसायिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों का शोषण नहीं करना चाहिए" - यह कथन हिस्सा है-

- आचार संहिता का

72. आँकड़े संकलन के बाद, शोध प्रक्रिया के चरणों को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

- भरे हुए शोध उपकरण का सम्पादन, सांकेतीकरण, सारणीकरण, प्रतिवेदन लेखन

75. अद्याक्षर 'यू एन एफ सी सी का अर्थ है

- यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज

76. सामुदायिक संगठन में विक्रय प्रारूप की तकनीकें हैं.

1. अनौपचारिक चर्चा

फिल्म का प्रदर्शन

3. भित्ति पोस्टर (Wall Poster)

96. भारत में विशाल ग्रामीण जनसंख्या ने विकास की प्रक्रिया में पूर्णतया भाग नहीं लिया है. यह प्रमुख रूप से-

 समस्या है.

सामाजिक आर्थिक विकास में अवरोध है.

97. सामाजिक सम्बन्धों के महत्वपूर्ण पक्ष कौन से हैं ?

- आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक