अनुच्छेद 39 - राज्य के नीति निदेशात्मक सिद्धांत : Article 38 - Directive Principles of State Policy

अनुच्छेद 39 - राज्य के नीति निदेशात्मक सिद्धांत : Article 38 - Directive Principles of State Policy

अनुच्छेद 39 - राज्य के नीति निदेशात्मक सिद्धांत : Article 38 - Directive Principles of State Policy

अनुच्छेद 39 यह अनुच्छेद राष्ट्र को निम्नलिखित को सुरक्षित रखने की दिशा में अपनी नीतियाँ बनाने का अधिकार देता है:

क) पुरुष और महिला नागरिकों को समान रूप से जीविका के उपयुक्त साधनों का अधिकार है.


ख) समुदाय के सामग्री संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण का वितरण इस प्रकार हो कि वह सामान्य वस्तुओं को मुहैया करने के लिए श्रेष्ठ दो


ग) आर्थिक प्रणाली के प्रचलन से संपत्ति कासान्द्रण और उत्पादन के साधनों की क्षति न हो;


घ) महिलाओं और पुरुषों के लिए समान कार्य के लिए समान मजदूरी अथवा वेतन हो


ङ) महिला और पुरुष श्रमिकों और कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य और शक्ति से खिलवाड़ न हो और नागरिकों को आर्थिक आवश्यकता के कारण अपनी आयु अथवा शक्ति के लिए अनुपयुक्त व्यवसायों को अपनाने के लिए बाध्य न होना पड़े;


च) बच्चों को स्वस्थ तरीके से और स्वतंत्र और सम्मानपूर्ण स्थितियों में विकसित होने के अवसर और सुविधाएँ प्रदान की जाएँ और यह कि बच्चों और युवाओं की नैतिक और सामग्री परित्याग और शोषण के विरुद्ध सुरक्षा की जाए।


अनुच्छेद 39 ए राष्ट्र को उपयुक्त कानूनों अथवा योजनाओं के द्वारा मुफ्त वैधानिक सहायता के प्रावधान को सुनिश्चित करने का आदेश देता है जिससे कोई भी नागरिक आर्थिक अथवा अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न हो सकें।