आधुनिक भारतीय इतिहास के प्राथमिक स्रोत - Primary sources of modern Indian history
आधुनिक भारतीय इतिहास के प्राथमिक स्रोत - Primary sources of modern Indian history
आधुनिक भारतीय इतिहास की किसी घटना किसी व्यक्ति अथवा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक पक्ष पर शोध करने वाले शोधार्थी के लिए निम्न स्रोत प्राथमिक स्रोत के रूप में रहेंगे।
(i) अभिलेखागारीय दस्तावेज राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली एवं राज्य अभिलेखागार भोपाल, भुवनेश्वर, बीकानेर एवं पाण्डिचेरी में उपलब्ध विभिन्न दस्तावेज प्राथमिक स्रोत के रूप में उपयोग में लाए जा सकते हैं।
(ii) व्यक्तिगत दस्तावेज- स्वाधीनता आंदोलन के दौरान विभिन्न नेताओं ने एक दूसरे को जो पत्र लिखे ने भी प्राथमिक स्रोत कहलाते हैं। महात्मा गांधी के पत्र नेहरू जी के पत्र एवं गोखले आदि के पत्र आज प्रकाशित हो चुके हैं। आत्मकथा विभिन्न नेताओं की आत्मकथा भी प्राथमिक स्रोतों के रूप में उपयोग की जाती है।
(iii) महात्मा गांधी की आत्मकथा सत्य के साथ प्रयोग, राहुल सांकृत्यायन की आत्मकथा मेरी जीवन यात्रा भाग-1 से भाग-5 तक सहित कई नेताओं की आत्मकथाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं।
(iv)तत्युगीन समाचार पत्र पत्रिकाएँ आदि भी विभिन्न समाचार पत्र संग्रहालयों में सुरक्षित हैं वे भी प्राथमिक स्रोत के रूप में उपयोगी है।
वार्तालाप में शामिल हों