अखिल भारतीय महिला परिषद (ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस- ए. आई. डब्ल्यू. सी.) - All India Women's Council (All India Women's Conference - A.I.W.C.)

अखिल भारतीय महिला परिषद (ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस- ए. आई. डब्ल्यू. सी.) - All India Women's Council (All India Women's Conference - A.I.W.C.)


देश के विभिन्न महिला संगठनों के बीच सम्पर्क तालमेल बनाए रखने, जागरूकता लाने तथा कार्यक्रमों को तेज और व्यापक बनाने के उद्देश्य से सन 1925 में नेशनल काउंसिल ऑफ़ वीमेन की स्थापना हुई. उसके बाद 1926 में ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस की स्थापना हुई. जिसका पहला सम्मेलन पूना में हुआ.


ए. आई. डब्ल्यू. सी. ने लड़कियों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया. इस संगठन से जुड़ी महिलाओं का यह मानना था कि बाल विवाह जैसी प्रथा को दूर करने के लिए लड़कियों का शिक्षित होना जरूरी है,

शिक्षा के अलावा समाज कल्याण से सम्बन्धित मुद्दों पर आम लोगों में जागरूकता पैदा करने, एक तरह से जनमत तैयार करने सम्बन्धी कार्यक्रम भी चलाए. इस संगठन ने आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और साथ ही जन सामान्य की जिंदगी से जुड़े मुद्दों को अपने एजेंडे में लिया, जैसे महिला श्रम, ग्रामीण पुनर्निर्माण, स्वदेशी उद्योग, पाठ्यपुस्तक, अफीम और शारदा कानून से सम्बन्धित बिंदु