How To Raise Online Complain To UGC Regarding Admission, Ragging Issues Etc. Of Any University In India
Central, State, Private Universities में निर्धारित, अनियमित रूप से एडमिशन और हेर-फेर , रैगिंग, छेड़छाड़, धर्म,जाति,लिंग के आधार पर भेद-भाव, भ्रष्टाचार,आदि के लिए UGC के इस वेबसाइट पर शिकायत कर सकते है.
भारत में सरकारी और प्राइवेट या किसी भी यूनिवर्सिटी में अगर आप पढ़ते है या एडमिशन के लिए सोच रहे है. प्रवेश परीक्षा, इंटरव्यू को लेकर कोताहाली, हेर फेर, भ्रस्टाचार, निर्धारित तारीख और तरीके पर नामांकन प्रक्रिया नहीं करना , रैगिंग, जातिगत, क्षेत्र, धर्म के आधार पर भेद भाव, छेड़ छाड़ आदि के लिए आप शिकायत दर्ज कर सकते है.
वार्तालाप में शामिल हों