एच आर डी पेशेवरों की भूमिका तथा क्षमताएँ/दक्षताएं - Role and Competencies of HRD Professionals



एच आर डी पेशेवरों की भूमिका तथा क्षमताएँ/दक्षताएं

मानव संसाधन विकास पेशेवरों की तीन आवश्यक दक्षताएं :- 

जानकारी/ज्ञान
कौशल 
● क्षमता   
                                                              
किसी भी मानव संसाधन प्रबंधक में तीन दक्षताएं होनी आवश्यक है:-

(1) जानकारी- एक प्रबंधक को संगठन के मानव संसाधनों की पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है। यह जानकारी निम्न तत्व शामिल करती है-

मानव संसाधन 
● प्रबंधण तथा शासन प्रबंध 
● गणितः- अंकगणित, बीजगणित, सांख्यिकी, ज्यामिती आदि।

(2) कौशलः- प्रबंधक होने के लिए, कुछ कौशल होने भी आवश्यक है जैसे-

●  मानव संसाधनों का प्रबंधण 
● लेखन गुणवता 
● मौखिक गुणवता
(3) क्षमताः- मानव संसाधन विकास प्रबंधक मे बेहतर क्षमताओं का भी होना आवश्यक है। जैसे -

लिखित समझ 
● बोल चाल की समझ 
मौखिक अभिव्यक्ति