UGC NET JRF Social Work Previous Year Solved Question Paper - 2018

 


1.     निम्नलिखित में से किसने वैयक्तिक समाज कार्य का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष (Direct and Indirect) में विभाजन किया?

- हॉलिस

2. "प्रतिवर्तन अथवा सामाजिक तुलना (Social Com prison) में स्वयं आधारित मूल्यांकन" है

- आत्मसम्मान

3. भूमिका अभिलेख (Role Recording) संस्कृति संस्करण है

- प्रक्रिया अभिलेख का

4. निम्नलिखित में से कौन 'गरीबी की संस्कृति' (Culture of Poverty) से सम्बन्धित है ?

- लेविस

5. किसने कहा कि "स्वप्न निद्रा के अभिभावक (Guardians) हैं"?

- फ्रायड

6. निश्चित नकारात्मक (Negative) सहसम्बन्ध सदैव होता है

- (A)-1

7. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौनसा 'लोक नियोजन के मामले में अवसर की समानता' (Equality) से सम्बन्धित है ?

- अनुच्छेद-16

8. किसने कहा कि "पूंजी, गरीबी (Poverty) के समान 44 अनुपात में बढ़ती है"?

- कार्ल मार्क्स

 

9. 'गरीबी के दुष्चक्र' (Vicious Circle of Poverty) की संकल्पना किससे सम्बन्धित है ?

- गुन्नार मिर्डल

10. 'अपना खेत, अपना काम' (Own field, Own work) मनरेगा के तहत् एक नई योजना है और वह पहली बार किस राज्य में आरम्भ की गई थी?

- राजस्थान

11. परस्पर-विरोधी भारतीय युगल के लिए न्यायिक पृथक्करण की अधिकतम अवधि (Maximum Period) स्वीकृत है

- 2 वर्ष

12. बोर्स्टल स्कूल किसके युगल के लिए होते हैं ?

- बाल अपराधियों (Juvenile delinquents) के

13. श्रेणी सहसम्बन्ध की गणना के लिए सूत्र (Formula) किसने दिया है ?

- स्पीयरमैन

14. 'सन्दर्भ समूह' (Reference Group) पद की पहली बार किसके द्वारा संकल्पना की गई?

- हाइमन

 28. शहरोन्मुखी विकास कार्यक्रमों के फलस्वरूप शहर केन्द्रित रोजगार (Centered Employment) का सृजन हुआ जिसके कारण-

- गाँव से शहर की ओर प्रवास हुआ

29. रोजर्स के अनुसार दुश्चिंता और रक्षात्मक (Defensive) व्यवहार निम्नलिखित में से किसके परिणाम होते हैं ?

- अपर्याप्त अनुभव

30. 'जन शिक्षण संस्थान (जे.एस.एस.) ' एक कार्यक्रम है जिस ने चलाया है. (A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

- मानव संसाधन विकास मंत्रालय

31. एक व्यक्ति जब अपने बॉस द्वारा किए गए क्रोध को अपने बच्चे पर जाहिर करता है, तो वह उदाहरण है

 - विस्थापन (Displacement) का

32. फ्रायड के विचार के अनुसार, कोई व्यक्ति वर्तमान में जिन विचारों अथवा अभिप्रायों से अवगत है अथवा उसे याद कर रहा है, उसे कहा जाता है

- सचेतन (Conscious)

33. जब किसी समूह के सदस्य ऐसे मुद्दों को सुलझाना आरम्भ कर रहे हों जिनसे टकराव पैदा हो रहा हो और इस प्रकार उनके सामाजिक समझौतों (Social agreements) शुरुआत हो रही हो, तो वह समूह किस अवस्था में है?

- मानवीय अवस्था

34. निम्नलिखित में से कौनसा ब्रिटो द्वारा दी गई सामाजिक क्रिया (Social Action) का उप-प्रारूप नहीं है ?

- सामाजिक लक्ष्य प्रारूप

35. प्रथम राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (एन.ए.सी.पी.) किस वर्ष में शुरू किया गया था?

- 2007

36. मानव तस्करी (Human trafficking) निम्नलिखित में से किसका एक रूप है?

- संगठित अपराध

37.  ..............ने 'भारत में मृत्यु दण्ड के क्रियान्वयन' के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

- विधि आयोग

38. निम्नलिखित में से कौनसा ब्रिटिश गवर्नर जनरल (Governor Generals) भारत में सती प्रथा के उन्मूलन से जुड़ा था ?

- लॉर्ड विलियम बेंटिंक

39. 'व्यक्ति के जैविक आनुवंशिक पैटर्न' को कहा जाता है-

- परितुष्टि (मूल प्रवृत्ति)

40. जेम्स कोलमन का सम्बन्ध किस समाजशास्त्रीय सिद्धान्त (Sociological Theory) ?

- विवेकपरक चयन सिद्धान्त से

15. सामाजिक स्तरीकरण का प्रकार्यात्मक सिद्धान्त' (Func tional Theory) किसने दिया था?

- डब्ल्यू. ई. मूर

16. परास माप (Measure) है

 - फैलाव का

17. निम्नलिखित में से कौनसा कारक भारत में स्त्री-पुरुष के गिरते हुए अनुपात के लिए सबसे कम प्रासंगिक व्याख्या है ?

- पुरुषों का शहरी क्षेत्रों को प्रवसन

18. किसका मत है कि "सामाजिक अशांति विकास के पूँजीवादी पथ पर आधारित है"?

- ए. आर. देसाई

19. मनोवैज्ञानिक 'उत्प्रेरक' (Drives) के बारे में क्या सही है?

(i) आन्तरिक स्थिति

(ii) तनाव द्वारा भाव प्रबोधित

(iii) आवश्यकता पर बल देता है

20. व्यावर्तक श्रेणी (Exclusive Series) में -

- उच्च सीमा अपवर्जित है  

21. "औसत के आसपास वस्तुओं को जमा करने की विधि" कहलाती है

- वैषम्य (Skewness)

22. जबरी छुट्टी (Lay-off) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?

- जबरी छुट्टी में सेवा संविदा को अस्थायी रूप में निलम्बित कर दिया जाता है

23. निम्नलिखित में से कौनसा सामाजिक क्रिया (Social Action) का सिद्धान्त नहीं है?

- सतत् व्यष्टिकरण का सिद्धान्त

24. "कहीं भी व्याप्त गरीबी (Poverty) हर जगह की समृद्धि को खतरा है." इस का उल्लेख है

- आई.एल.ओ. के संविधान में

25. "उस स्तर का निर्धारण जहाँ तक कार्यक्रम के उद्देश्य प्राप्त हुए हैं" कहलाता है

- कार्यक्रम प्रभाविता

26. "श्रेणी की संख्या को कुल प्रकरण (Cases) संख्या से भाग दिया जाना" कहलाता है

- समानुपात (Proportion)

27. व्यक्तिगत समाज कार्य व्यवहार में, व्यक्तिगत सेवार्थी को अतुलनीय अनन्य व्यक्ति के रूप में देखने की केस अध्ययनकर्ता की क्षमता की निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त कहा जाता है?

 - व्यष्टिकरण (Individualization)

51. निम्नलिखित केस वर्क (Case Work) मान्यताओं में से कौनसी सही है?

(i) व्यक्ति और समाज अन्योन्याश्रित और संपूरक हैं.

(ii) मानव के व्यवहार और उसकी अभिवृत्ति को विभिन्न प्रचालनगत कारक प्रभावित करते हैं.

(iii) समस्याएँ मनोवैज्ञानिक और अन्तर्वैयक्तिक प्रकृतिकी होती हैं.

(iv) सोशल केस वर्क व्यक्ति को समस्याएँ सुलझाने तथा ऊर्जा और क्षमताओं को सकारात्मक तरीके से मार्ग देने की विधि है.

(v) सोशल केस वर्क प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करता है और प्रत्येक जरूरतमंद तथा समस्या ग्रस्त व्यक्ति तक पहुँचता है.

52. नीचे दिए गए कूट से कार्यस्थल पर व्यवहार के 'मानव सम्बन्ध अभिगम' (Human Relations Approach) के बारे में सही उत्तर चुनिए

(i) वह उन अभिगमों के विपरीत है, जो भौतिक अर्थों में कर्मकारों के व्यवहार की व्याख्या करने के लिए वैयक्तिक तथा अति-तर्कणापरक बल देते हैं.

(iv) यह औद्योगिक व्यक्ति की तर्कणापरक तथा आर्थिक मनुष्य मानता है,

53. निम्नलिखित में से कौन से जन-आन्दोलन (People's Move-ments) हैं ?

(1) सेब साइलेंट वैली मूवमेंट

(ii) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(iii) राष्ट्रीय महिला सम्मान अभियान

(iv) निर्भया आन्दोलन

54. भारत के संविधान के अधीन भारत के नागरिकों (Citizens) के लिए निम्नलिखित कर्तव्यों में से कौनसे चिह्नित किए गए हैं?

(i) वैज्ञानिक मनोदशा का विकास करना

(ii) भारत की समृद्धि विरासत का संरक्षण करना

(iv) देश की रक्षा करना

55. एच.बी. ट्रैकर द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समूह कार्य के कौशल (Skills) निम्नलिखित में से कौनसा/से है/हैं ?

 (ii) व्यावसायिक सम्बन्ध स्थापित करने में निपुणता.

(iii) समूह स्थिति का विश्लेषण करने में निपुणता.

(iv) समूह के साथ भागीदारी में निपुणता.

56. शून्य प्राथमिकी (Zero FIR) से निम्नलिखित सम्बन्धित हैं-

 (ii) दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154(Section 154 CrPC).

 (iii) प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई क्षेत्राधिकार नहीं.

 41. निम्नलिखित में से कौन सा कृषक आन्दोलन (Movement) था?

- तेलंगाना आन्दोलन

42. निम्नलिखित में से कौनसा बाल्टस द्वारा प्रतिपादित जीवन-अवधि विकासात्मक अधिगम का सिद्धान्त नहीं

है ?

-         विकास को रूपान्तरित नहीं किया जा सकता

43. पूअर लॉ 1601 के प्रावधानों के अनुसार, निम्नलिखित में से किस स्थान का उल्लेख निर्धनों (Poor) को रखनेके लिए कानून में नहीं किया गया था?

- (सेटलमेंट (Settlement) गृह

44. "मानसिक क्रियाओं जैसे सीखना, ध्यान देना, स्मृति, भाषा, चिन्तन, तर्कणा और समानता" में परिवर्तन या स्थिति को कहते हैं

- संज्ञानात्मक विकास

45. निम्नलिखित में से संस्था (Institution) की विशेषता कौनसी है ?

- अस्थायित्व

46. दुर्खीम के विसामान्यता सिद्धान्त का आधार है

- अप्रतिमानता

47. "चिन्तन, अनुभूतियों और क्रियाओं के बारे में चेतना की यात्रा" को कहा जाता है

- आत्मचेतना (Self-Awareness)

48. निम्नलिखित में से कौनसे पहलू सामुदायिक संगठन (Community organisation) के मामले में सही हैं?

(i) लोकतांत्रिक प्रक्रियाएँ

(ii) स्वैच्छिक सहयोग

(iii) स्व-सहायता

(iv) नेतृत्व का विकास

(v) शैक्षणिक पहलू

 

49. 'अहम्' (Ego) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है?

(i) मूल प्रवृत्ति और पर्यावरण के बीच मध्यस्थता करता है.

(ii) चेतना को नियंत्रित करता है तथा सेंसर का प्रयोग करता है.

(iv) वास्तविकता सिद्धान्त द्वारा शासित होता है.

50. संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन में अंगीकृत की गई 'सतत् विकास के लिए 2030 की कार्यसूची किसके लिए कार्य योजना है?

(i) जनता (People)

(ii) ग्रह (Planet)

(iv) समृद्धि (Prosperity)

60. तुच्छ मुद्दे किस प्रकार सर्वव्यापी बन जाते हैं

- समान मानसिकता के लोग एक साथ हो जाते हैं और तुच्छ मुद्दे आ जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप भारी विरोध प्रदर्शन होता है

61. क्या असहिष्णुता की समस्या का कोई विकल्प नहीं है ?

- हाँ, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सीमाओं के बारे में जानना चाहिए तथा उन्हें लांघने से बचना चाहिए

62. असहिष्णुता की दृष्टि से किसे समाज पर नियंत्रण रखना चाहिए?

- समाज में स्वयं को सुधारने वाला तंत्र विद्यमान है, जो इसे नियंत्रित करने में सहायता करता है

63. असहिष्णुता को रोकने के लिए क्या करने की आवश्यकता है ?

 - हम हर बार जब असहिष्णुता के सम्मुख घुटने टेक देते हैं, तो हम एक सभ्यता के रूप में अपना सम्मान कम कर रहे हैं

64. अभिकथन (A): समान रूप से आने वाले अंतरालों वाली विधि में माध्यिका को पैमाने मूल्य की माप के रूप में प्रयुक्त किया जाता है.

तर्क (R) : सामान्य वितरण में माध्य, माध्यिका तथा बहुलक समान होते हैं.

इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

-         (A) और (R) दोनों सही हैं

65. अभिकथन (A) : समकालीन समाज में भूमिका द्वन्द्व अत्यन्त ही सामान्य है.

तर्क (R) : परम्परागत समाजों में, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सीमित संख्या में भूमिका निभाता है, भूमिका द्वंद्व सामान्य नहीं है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

-         (A) और (R) दोनों सही हैं

66. अभिकथन (A): किशोरों (Adolescents) में शारीरिक और शरीर क्रियात्मक परिवर्तन होते हैं. तर्क (R) : किशोरावस्था तनाव और उग्रता से भरी होती

 -(A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

67. अभिकथन (A) : गरीबी व्यक्ति, परिवार तथा समुदाय (Communities) को अपना शिकार बनाती है. तर्क (R): गरीब प्रायः प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक शक्तियों के आगे अपने को असहाय महसूस करते हैं.

इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

- (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

 

57. संयुक्त राष्ट्र समर्थित महिला सशक्तिकरण (Women's empowerment) सिद्धान्त में सम्मिलित है

 सभी महिला और पुरुष कामगारों का स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा कल्याण सुनिश्चित करना.

  समुदाय पहल और पक्षसमर्थन के माध्यम से समानता को बढ़ावा देना.

 जेंडर समानता के लिए उच्चस्तरीय कॉर्पोरेट नेतृत्व स्थापित करना.

58. समाज कार्य का व्यवसाय (Profession) किस पर प्राधिकारियों के निर्णय को प्रतिस्थापित करता है और इस आधारित सहायक क्रिया है?

(i) मानवतावादी दर्शन पर

(ii) वैज्ञानिक ज्ञान पर

(iii) तकनीकी कौशल (Technical Skills)

81. नार्दर्न तथा कुलैण्ड द्वारा दिए गए समूह विकास (Group Development) के चरणों के सम्बन्ध में सही क्रम की पहचान कीजिए

- समावेशन-अभिमुखीकरण अनिश्चितता-गवेषण, पारस्परिकता तथा लक्ष्य प्राप्ति, पृथक्करण समापन

83. फ्रायड द्वारा दिए गए विकास के चरणों के सही क्रम की पहचान कीजिए

- मौखिक, गुदाजन्य, लैंगिक, कामप्रसुप्ति, जननांगीय

84. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए सूची-1

(a) मौखिक इतिहास (Oral History) - लोगों का ज्ञान

(b) सर्वेक्षण (Survey) - मात्रात्मक आँकड़े

(c) प्रतिवचन (Sampling) – समग्र का प्रतिनिधि

(d) वैयक्तिक अध्ययन (Case Study) - इकाई का गहन अध्ययन

85. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(चिंता)            सूची-II(समाज कार्य अभ्यास)

(a) लिडिया रैपोपोर्ट - संकट हस्तक्षेप अभ्यास

 

(b) नील बेटमैन - कल्याण अधिकार अभ्यास

(c) पीटर मार्श - कार्योन्मुखी समाज कार्य अभ्यास

(d) लीना डोमिनेल्ली नारीवादी समाज कार्य अभ्यास

सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

86. सूची-I(प्रतिपादक)       सूची-II (परिवर्तन परिप्रेक्ष्य)

(a) सोरोकिन  - चक्रीय (Cyclical)

(b) डहरेडॉर्फ - द्वन्द्वात्मक (Dialectical)

(c) स्पेंसर - विकासात्मक (Evolutionary)

(d) दुर्खीम- संरचनात्मक प्रकार्यात्मक

 74. अभिकथन (A): सामाजिक अपक्रियाओं का सामाजिक क्रियात्मक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

तर्क (R): विभिन्न व्यवस्थाओं के मध्य अन्योन्यक्रिया से भी अभिक्रिया आमंत्रित होती हैं. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

 - (A) और (R) दोनों सही हैं

75. अभिकथन (A): जन समस्याओं के लिए जन समाधान की (Mass Solutions) आवश्यकता है. तर्क (R) : व्यावसायिक समाज कार्यकर्ता को जन समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगों को गतिमान तथा संगठित करने की आवश्यकता है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

 - (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

76. अभिकथन (A) : कल्याण (Welfare) एक सम्पूर्ण अवधारणा है.

तर्क (R) : यह अस्तित्व की एक वांछनीय स्थिति है जिसमें भौतिक, मानसिक, नैतिक और भावनात्मक इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसाकल्याण सम्मिलित हैं. सही है?

 

-(A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

 

77. मनोविश्लेषण चिकित्सा के निम्नलिखित चरणों (Stages को उनके सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

(i) आरम्भिक चरण

(iii) अन्तरण चरण

(ii) सुदृढ़ीकरण चरण

(iv) समाधान चरण

 78. एरिक्सन द्वारा प्रतिपादित विकास की अवस्थाओं के सही क्रम की पहचान कीजिए.-

शौशवावस्था: विश्वास बनाम अविश्वास (infancy: trust versus mistrust)

प्रारंभिक बाल्यावस्था: स्वतंत्रता बनाम लज्जाशीलता (Early childhood: Autonomy versus shame)

खेल अवस्था: पहल शक्ति बनाम दोषिता (play age: initiative versus gailt)

स्कूल अवस्था: परिश्रम बनाम हीनता (school age: indurtriy versus injerioritg)

किशोरवस्था: अहं पहचान बनाम भूमिका संभ्रान्ति (Adolescence: Ego identity versus role canfusion) 

तरूण वयस्कावस्था: घनिष्ठ बनाम विलगन (Early adulthood: intimacy versus isolation)

मध्यवयस्कावस्था: जननात्मक्ता बनाम स्थिरता (middle adulthood: Genetatility versus stagnation)

परिपक्वतारू अहं सम्पूर्णता बनाम निराशा (maturity: Ego integlity versus despair)

79. लिंडेमैन द्वारा प्रतिपादित सामुदायिक (Community Organisation) प्रक्रिया के निम्नलिखित कदमों को व्यवस्थित कीजिए

- आवश्यकता की चेतना, आवश्यकता की चेतना का प्रसार, आवश्यकता की चेतना का बहिर्वेशन, आवश्यकता को शीघ्र पूरा करने का भावात्मक आवेग

80. कार्यक्रम प्रबंधन में विभिन्न अवस्थाओं का तार्किक क्रम (Logical Sequence) व्यवस्थित कीजिए

महसूस की गई आवश्यकताओं की पहचान

परियोजना निर्माण

निगरानी और मूल्यांकन

रिकॉर्डिंग (Recording)

68. अभिकथन (A): महिला और बाल विकास नीति को 'संरक्षात्मक विभेद' (Protective discrimination) कहा जाता है.

तर्क (R): वह केवल महिलाओं के लिए लाभप्रद है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

-         (A) और (R) दोनों गलत है

69. अभिकथन (A): पाश्चात्य समाजों द्वारा स्थापित किए गए परिवर्तनों में अभिजातीय पूर्वाग्रह था. तर्क (R) : अभिजात्यों द्वारा प्रारम्भ किए गए परिवर्तनों को साधारणजन स्तर पर व्यापक रूप से स्वीकार नहीं किया जाता है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

- (A) और (R) दोनों सही हैं

70. अभिकथन (A) : प्रक्रिया तथा परिणाम के रूप में सशक्तिकरण का महत्व समाज कार्य (Social Work) अभ्यास में तेजी से बढ़ रहा है.

तर्क (R) : सशक्तिकरण समाज कार्य दर्शन का अंतर्जात अवयव है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

- ( (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

71. अभिकथन (A) : समाज कार्य अभ्यास में शक्ति परिप्रेक्ष्य सेवार्थियों की सहायता करने में अधिक सामान्य रोग-निदानोन्मुखीकृत उपागम के विकल्प के रूप में उभर कर आया है.

तर्क (R): शक्ति परिप्रेक्ष्य सेवार्थियों की समस्याओं तथा कमियों पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय सेवार्थियों की क्षमता, प्रतिभा तथा उसके संसाधनों पर ध्यान केन्द्रित करता है. इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है?

 - (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

72. अभिकथन (A) : एक व्यक्ति के व्यवहार को समझा नहीं जा सकता, बिना उस प्रणाली के संदर्भ द्वारा जिससे वह सम्बन्धित है.

तर्क (R): सामाजिक प्रणालियाँ (Social Systems) मनुष्यों के प्रतिक्रिया प्रारुप की आकार देती हैं.

-         (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या है

73 अभिकथन (A) : संघर्ष का सिद्धान्त यह व्याख्या करता है कि किस प्रकार शक्ति संरचनाएँ तथा असमानता (Disparties) को लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है, तर्क (R): समाज कार्य अभ्यास के लिए शक्ति संरचना तथा असमानता का ज्ञान अनिवार्य है.

इन दो कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है? कूट:

-         (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

 

94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(अवधारणा)  सूची-II प्रतिपादक)

(a) सगोत्रता की श्रेणियाँ - मर्डक

(b) जीवन संभावना - मैक्स वेबर

(c) संस्कृतीकरण - एम.एन. श्रीनिवास

(d) लिटिल एंड ग्रेट ट्रेडिशन्स - रॉबर्ट रेडफील्ड

92. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-1                सूची-II

(a) आनुभविक शोध (Empirical Research) - क्षेत्र आधारित आँकड़े

(b) वस्तुनिष्ठता (Objectivity) -  पूर्वाग्रह युक्त ज्ञान

(c) तथ्य (Fact) - आनुभविक साक्ष्य

(d) विषयनिष्ठता (Subjectivity) - व्यक्तिगत अभिकथन

93. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और 95. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(प्रतिपादक)     सूची-II (सामाजिक परिवर्तन के आधार)

(a) आगस्ट कॉम्ट - समाज के ब्रह्मविज्ञानी, तत्वमीमांसीय और प्रत्यक्ष चरण

(b) हर्बर्ट स्पेन्सर - समाज जिसने अस्तित्व के लिए संघर्ष को आवश्यक बना दिया

(c) कार्ल मार्क्स - सामाजिक परिवर्तन का निर्धारणात्मक या एकल कारक सिद्धान्त

(d) वेबलेन - पर्यावरण सामाजिक परिवर्तन लाने में दूरगामी भूमिका निभाता है

95. नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I (दिन)     सूची-II (फोकस/महत्व)

(a) 2 दिसम्बर - अन्तर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस

(b) 3 दिसम्बर - विश्व नि:शक्तता दिवस

(c) 5 दिसम्बर -  विश्व आर्थिक और सामाजिक विकास दिवस

(d) 9 दिसम्बर - राष्ट्रीय बालिका दिवस

87. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

(a)  समन्वेषी - यह क्या है ?

(b) प्रयोगात्मक  - ऐसा क्यों है?

(c) वर्णनात्मक - वह कैसे है ?

(d) नैदानिक - कैसे निदान करें?

88. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I                                         सूची-II

(a) मोनोगेमी  - एक पति एक पत्नी

(b) पॉलिएन्ड्री  - एक पत्नी और एक से अधिक पति

(c) फ्रेटर्नल पॉलिएन्ड्री  - पत्नी द्वारा पति के भाई के साथ विवाह

(d) सोरोरल पॉलिगइनी  - पति द्वारा पत्नी की बहन के साथ विवाह

89. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(जीवन का चरण)            सूची-II (विशेषता)

(a) किशोरावस्था - तादात्मय बनाम भूमिका भ्रांति

(b) युवा वयस्कता - घनिष्ठता बनाम एकाकीपन

(c) अधेड़ावस्था  - प्रजननता बनाम गतिहीनता

(d) पश्चात्वर्ती जीवन -  अविकलता बनाम भग्नाशा

90. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(सिद्धान्त)   सूची-II(प्रवतर्क)

(a) दो कारक सिद्धान्त - हर्जबर्ग

(b) प्रत्याशा सिद्धान्त - व्रुम

(c) सहभागिता सिद्धान्त-X, Y - मैकग्रेगर

(d) सिद्धान्त-Z  - उर्विक

91. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

सूची-I(प्रबंधन तकनीक)             सूची-II(प्रतिपादक)

(a) प्रबन्धकीय नेतृत्व की पद्धति के रूप में एम.बी.ओ. - जॉर्ज ऑडिऑन

(b) रणनीतिक नियोजन का टी.ओ.डब्ल्यू. मैट्रिक्स - हाइन्ज विइरिच

(c) डेल्फी प्रविधि - ओलाफ हेल्मर

(d) विचार-मंथन (Brainstorming) - एलेक्स एफ, ऑस्बॉर्न

 

96. बच्चों का यौन दुरुपयोग अधिकांशत: निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?

- रिश्तेदार/जाने-पहचाने व्यक्ति

97. निम्नलिखित में से कौनसा किशोर न्याय गृह (Justice Homes) में सम्मिलित नहीं ?

- प्रतिप्रेषण गृह

98. बाल यौन दुरुपयोग-

-बच्चे का मानसिक अथवा शारीरिक अतिक्रमण है (C) यौन-उत्पीड़न नहीं है

99. अनेक मामलों में बाल यौन आक्रमण लम्बे समय तक जारी रहता है, क्योंकि

- इसके शिकार बच्चे विरोध करने के लिए तैयार नहीं होते है और बर्दाश्त कर लेते हैं

100. बाल यौन दुरुपयोग की अनेक घटनाओं की जानकारी नहीं मिलने के क्या कारण हैं ?

 - बच्चे इस बारे में किसी को नहीं बताते