रणनीति नियोजन के तत्व (Elements of strategy planning)
रणनीति नियोजन के तत्व (Elements of strategy planning)
रणनीति नियोजन के मुख्य तत्व निम्न हैं -
● दृष्टि एवं उद्देश्य (संस्था का स्वप्न क्या है तथा उसके उद्देश्य )
● इस दृष्टि एवं उद्देश्यों की प्राप्ति कौन से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
●उपलब्ध संसाधन
किसी संगठन की दीर्घकालिक दृष्टि यह इंगित करती है कि भविष्य में वह क्या होना चाहती है। किसी संगठन के लिए इसका होना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इससे संगठन को निरंतर प्रेरणा मिलती रहती है । संगठन के उद्देश्य यह बताता है कि किस प्रकार उसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण को प्राप्त किया जा सकता है । जैसे - लघु ऋण क्षेत्र में काम करने वाली संस्था का दीर्घकालिक दृष्टि है कि वह गरीबों को लघु ऋण प्रदान करने वाली संस्था के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हो । ऐसी संस्था का मिशन है लोगों को समय पर लघु ऋण प्रदान कर उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना, इस हेतु इस क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठनों के मध्य छमजूवता तैयार करना जिससे सरकार पर दबाव डाला जा सके कि वह इस क्षेत्र में काम कर रहे।
संगठनों को कम ब्याज पर धन उपलब्ध कराए ।
वार्तालाप में शामिल हों