पाठयचर्या के उद्देश्य (Aims of Curriculum)

 पाठयचर्या के उद्देश्य (Aims of Curriculum)


• शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु बालक को तैयार करना।


• छात्रों में ईमानदारी, निष्ठा और उनकी व्यक्ति क्षमता का विकास करना।


• आवश्यकता अनुसार पाठयचर्या का निर्माण करना। • विद्यालयों के विषयों और विभिन्न क्रियाओं के बीच के अन्तर को समाप्त करना।


• ऐसे गुणों को बढ़ावा देना जिनसे मनुष्य में मानवता का विकास हो ।


• बालकों को सांस्कृतिक, सभ्यता एवं मूल्यों के बारे में जानकारी प्रदान करना।


ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिसमें बालक नवीन ज्ञान प्राप्त कर


• राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय भावना का विकास करना।


• बालक का सर्वांगीण विकास करना एवं बालक को जीवन उपयोगी बनाना।