सामाजिक विकास की अवधारणा एवं परिभाषा - Concept and Definition of Social Development

सामाजिक विकास की अवधारणा एवं परिभाषा - Concept and Definition of Social Development

सामाजिक विकास प्रगति की ओर उन्मुख रहने वाले परिवर्तनों को इंगित करता है। सामाजिक विकास में आर्थिक विकास ही नहीं आता बल्कि इसमें विभिन्न सामाजिक तथा सांस्कृतिक तत्व विद्यमान रहते हैं।





वी.एस.डिसूजा ने सामाजिक विकास को परिभाषित करते हुए लिखा है कि -


"सामाजिक विकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत एक अपेक्षाकृत सरल समाज एकविकसित समाज के रूप में परिवर्तित होता है।”


जे.ए. पांसिओ के अनुसार- 


“विकास एक आंशिक अथवा शुद्ध प्रक्रिया है जो आर्थिक पहलू में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होती है। आर्थिक जगत में विकास से तात्पर्य प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी से लगाया जाता है। 

सामाजिक विकास से तात्पर्य जन संबंधी तथा ढाँचे से है जो किसी समाज को इस योग्यानाती है कि उसके सदस्यों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।






सामाजिक विकास विशेष रूप से कुछ अवधारणाओं से संबंधित है जो इस प्रकार है -


1. ऐसे साधन जो एक सरल समाज को जटिल समाज में परिवर्तित कर देते हैं।


2. ऐसे साधन जो सामाजिक, सांस्कृतिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। 


3. ऐसे संबंध व ढाँचे जो समाज को अपनी आवश्यकताओं के अधिकतम पूर्ति के योग्य बनाते हैं। 


सामाजिक विकास की विशेषताएं