इंग्लैंड में समाज कार्य की परिभाषा - definition of social work in england

इंग्लैंड में समाज कार्य की परिभाषा - definition of social work in england


1) चेनी के अनुसार समाज कार्य के अंतर्गत ऐसी आवश्यकताओं, जो सामाजिक संबंधों से संबंधित है तथा जो वैज्ञानिक ज्ञान एवं उगों का उपयोग करती है के संदर्भ में लाभों को प्रदान करने के ऐच्छिक प्रयास सम्मिलित है।


2) फिंक में मत में समाज कार्य अकेले अथवा समूहों में व्यक्तियों को वर्तमान अथवा भावी ऐसी सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक बाधाओं, जो समाज में पूर्ण प्रभावपूर्ण सहभागिता को रोकती है अथवा रोक सकती है, के विरूद्ध सहायता प्रदान करने हेतु प्ररचित सेवाओं का अवधान है।




3) स्ट्रप मत में समाज कार्य आत्म सहायता करने हेतु लोगों की सहायता करने के वैज्ञानिक ढंग के प्रयोग द्वारा व्यक्ति समूह एवं समुदाय की आवश्यकताओं को प्रभावित करने हेतु विभिन्संसाधनों

को जुटाने की कला है।"





4) हेलेन क्लार्क के मत में :- "समाज कार्य ज्ञान एवं निपुणताओं के मिश्रण से युक्ख्यावसायिक सेवा का एक स्वरूप है, जिसके कुछ अंश समाज कार्य के विशिष्ट अंश है और कुछ नहीं जो एक और व्यक्ति के सामाजिक परिवेश में उसकी आवश्यकताओं की संतुष्टि करने में सहायता करने तथा दूसरी ओर यथासंभव उन कठिनाइयों को, जो उस सर्वोत्तम को, जिसके लिए उनमें क्षमता है, प्राप्त करने से लोगों को रोकती है और उसको दूर करने का प्रयास करती है।"