कुछ प्रमुख धारा - धारा 41 से 58 - Some Major Sections - Sections 41 to 58

कुछ प्रमुख धारा - Some Major Sections - Sections 41 to 58

धारा 41 बी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तथा गिरफ़्तार करने वाले अधिकारी के कर्तव्य को बताता धारा 41 डी जब कोई व्यक्ति गिरफ्तार किया जाता है तथा पुलिस द्वारा उससे पूछताछ गए जाते हैं, तो है ।।


पूछताछ के दौरान उसे अपने पंसद के अधिवक्ता से मिलने का अधिकार होता है। धारा 46 यह बताता है कि गिरफ़्तारी कैसे की जाएगी?


धारा 51 गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी को बताता है। धारा 52 गिरफ़्तार व्यक्ति के पास यदि कोई आक्रामक आयुध पाए जाते हैं तो उन्हें अभिग्रहित करने के प्रावधान है।


धारा 55 ए- इसके अनुसार अभियुक्त की अभिरक्षा रखने वाले व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह अभियुक्त के स्वास्थ्य तथा सुरक्षा की उपयुक्त देखरेख करें।



धारा 58- इस धारा के अनुसार पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारीद्वारा जिला मजिस्टेट को या उसके ऐसे निर्देश देने पर उपखंड मजिस्टेट को अपने-अपने थाने की सीमाओं के भीतर वाट के बिना गिरफ्तार करके लाए गए सभी व्यक्तियों के मामले के रिपोर्ट करेंगे चाहे उन व्यक्तियों की जमानत ले ली गई हो या नहीं।