नेहरू युवा केंद्र - Nehru Yuva Kendra
नेहरू युवा केंद्र - Nehru Yuva Kendra
ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और इसके साथसाथ उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के सुअवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्रों की स्थापना 972 की गई थी। इन केंद्र के कार्य को देखने के लिए वर्ष 1987-88 में नेहरू युवा केंद्र संगठन (नेयुकेस) की स्थापना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्तशासी संस्था के रूप में की गई थी। नेयुकेस विश्व में अपने प्रकार की जमीनी स्तरीय सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था है। यह स्वैच्छिकता स्व सहायता और सामुदायिक प्रतिभागिता के सिद्धांतों के आधार पर 13-35 वर्ष के युवाओं की शक्ति को सही दिशा देता है। इन वर्षों में नेहरू युवा केंद्र संगठन ने जहाँ इसके नेहरू युवा केंद्र स्थापित हैं वहाँ गाँवों में युवा मंडलों का नेटवर्क स्थापित किया है। युवा मंडलों के गठन द्वारा विकास हेतु युवा शक्ति का उपयोग करने के लिए क्षेत्रों की पहचान करना नेहरू युवा केंद्र संगठन का मुख्य लक्ष्य है। यह युवा मंडल जमीनी स्तर पर ग्राम स्तरीय युवाओं के स्वैच्छिक कार्य समूह होते है जो कि युवाओं कोराष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करते हैं। युवा मंडलों के इस नेटवर्क में ही नेहरू युवा केंद्र संगठन की मुख्य शक्ति निहित है। युवा मंडल ग्राम आधारित संस्थाएँ हैं जो कि सामुदायिक विकास और युवा सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
युवा मंडलों का गठन युवा सदस्यों द्वारा किया जाता है जोकि 15-35 वर्ष की आयु के होते हैं। युवा मंडलों के सृजन का मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकासात्मक पहलों की गतिविधियों के माध्यम से समाज को सहयोग करना है। युवा मंडलों की गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम स्थानीय आवश्यकताओं पर आधारित होते हैं जिनका कार्यान्वयन विभिन्न स्थानीय विभागों एवं एजेंसियों, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय तथा बहुआयामी संस्थान शामिल हैं इनके द्वारा स्थानीय संसाधन एकत्रित करके किया जाता है। युवा मंडल एवं इसके सदस्य नेहरू युवा को के विशाल राष्ट्रीय ग्रामीण नेटवर्क के आधार को तैयार करते हैं। उद्देश्य
नेहरू युवा केंद्र संगठन के उद्देश्य दो प्रकार के है -
ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करना। उनमें ऐसे कौशल एवं मूल्यों को विकसित करना जिससे कि वे आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष तथा तकनीकी राष्ट्र के उत्तरदायी एवं सृजनकारी नागरिक बन सके।
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा विकास संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों तथा कुछ अन्य मंत्रालयों के सहयोग एवं समन्वय द्वारा कुछ विशेष कार्यक्रमों के कर्मान्वयन का कार्य कर रहा है। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से अच्छी नागरिकता के मूल्यों को विकासित करना धर्मनिरपेक्ष रूप से सोच और व्यवहार को विकसित करना, कौशल विकास करना और युवाओं को सृजनकार्य एवं संगठनात्मक व्यवहार को अपनाने में सहायता करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है।
दृष्टिकोण
संगठन के दृष्टिकोण में जमीनी स्तर पर अच्छे नागरिक और युवा नेतृत्व के लिए दीर्घ आवधिक विकासात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। युवा मंडलों का गठन किया जाता है और उन्हें खेल, सांस्कृतिक और स्थानीय गतिविधियों में प्रतिभागिताओं के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। युवा मंडलों के गठन एवं निरंतरता के लिए युवा नेतृत्व का विकास किया जाता है। यह नेतृत्व निम्नलिखित सृजनात्मक कार्यों के लिए अत्यंत लाभदायक है स्वयं सेवा के नेटवर्क मूलभूत लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेके सुअवसर उपलब्ध कराना और विकास करना युवाओं के सशक्तिकरण में सहायता करना जैसे कौशल उत्पत्ति स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं स्वरोजगार भारत की जनसंख्या का लगभग तीन चैथाई हिस्सा ग्रामीणों का है। इसलिए संपूर्ण राष्ट्र का वास्तविक विकास उनकी प्रगति एवं विकास पर निर्भर है। इसके अलावा जनसांख्यिकीय लाभाश जो इस देश को मिलता है वह युवाओं की जनसंख्या अधिक होने के कारण है। इसलिए नेयुकेस जैसी सबसे बड़ी युवा संस्थाओं के लिए आवश्यक है कि वह अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें क्योंकि हमने युवाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया है।
नेहरू युवा केंद्र के बुनियादी कार्यक्रम 2015-16
1. एक जिले में कार्यक्रम युवा मंडल विकास कार्यक्रम( YCDP) यह समाज के सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व के साथ युवा मंडल के मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए है।
युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास ( TYLCD) पर प्रशिक्षण यह एक सार्थक जीवन जीने के लिए और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान करने के लिए नेतृत्व हेतु युवाओं में क्षमता वृद्धि करता है।
विषय परक जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम (TBAEP) कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं केजीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों और चिंताओं के समाधान में क्षमता वृद्धि करेगा। खेल ( युवा मंडलो को खेल सामग्री) प्रोत्साहन यह ग्रामीण युवाओं में खेल संस्कृति तथा खेल भावना महिलाओं के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम ( SUTP) ग्रामीण युवा महिलाओं में को प्रोत्साहित करता है।
व्यावसायिक कौशल विकसित करने और उनके परिवार की आय की वृद्धि करने के साथ हो दैनिक जीवन में उनके सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें सशक्त बनाना है।
लोक कला और संस्कृति के प्रोत्साहन यह ग्रामीण युवाओं को अपने लोक सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने और साथ ही उसे संरक्षित करने के अवसर प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के दिन का आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के एक विशेष दिन के पीछे उद्देश्य, विषय और महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना इसका उद्देश्य है। जिला युवा सम्मेलन और युवा कृति यह ग्रामीण युवाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और स्वयं को अभिव्यक्त करने तथा अनुभवों को साझा करने और युवा सशक्तिकरण के लिए सुझाव देने के लिए मंच प्रदान करेगा।
जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट युवा मंडलों को पुरस्कार ( AOYC) स्वैच्छिक सेवाओं की पहचान और सामुदायिक विकास और कल्याण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान किए जाते है। युवा कार्यक्रम ( DACYP) पर जिला सलाहकार समिति की बैठक, यह जिले में नेयुके के प्रभावी संचालन के लिए उचित कार्यक्रम नियोजन, समन्वय, कार्यान्वयन, पारदर्शिता और प्रबोधन के साथ निगरानी सुनिश्चित करने के लिए गठित की जाती है।
2. एक राज्य में कार्यक्रम
युवा कार्यक्रम ( SACYP) पर राज्य सलाहकार समिति की बैठक यह राज्य में नेयुके के प्रभावी संचालन के लिए उचित कार्यक्रम नियोजन, समन्वय कार्यान्वयन पारदर्शिता और प्रबोधन के साथ निगरानी सुनिश्चित करने के लिए गठित की जाती है।
योजना, समीक्षा बैठक की अनुवर्ती कार्यवाही चल रहे कार्यक्रमों और नेबुक्स की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करने और रचनात्मक उपायों का सुझाव दे 3. राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसों का आयोजन शांति मैत्री
योजना, समीक्षा एवं अनुवर्ती बैठक
(अधिक जानकार्य के लिए देखें http://www.nyks.org/hindi/aboutus/
वार्तालाप में शामिल हों