मनोविज्ञान व्यवहार के मापन एवं वर्णन - Measurement and Description of Psychological Behavior
मनोविज्ञान व्यवहार के मापन एवं वर्णन - Measurement and Description of Psychological Behavior
मनोविज्ञान व्यवहार के मापन हेतु विश्वसनीय तथा वैध उपकरणों तथा परीक्षणों का प्रयोग करता है। विश्वसनीयता का अर्थ है कि परीक्षण की पुनरावृत्ति पर भिन्न-भिन्न परिणाम न प्राप्त हो तथा वैधता का अर्थ है कि हम जिन गुणों या क्षमताओं का मापन कर रहे हो उन्हीं का मापन हो किसी अन्य का नही भविष्यवाणी। व्यवहार की भविष्यवाणी मापन पर निर्भर करती है सामान्तया मनोवैज्ञानिक पूर्व मापन को ही भविष्य में होने वाले व्यवहार का आधार बनाते है। किसी परिस्थिति विशेष पर अमुख व्यक्ति द्वारा किए गये व्यवहारों के आधार पर भविष्य में उसी परिस्थिति में उस व्यक्ति के व्यवहारों की भविष्यवाणी की जाती है।
वार्तालाप में शामिल हों