मनोविज्ञान की परिभाषाएँ - Psychology Definitions
मनोविज्ञान की परिभाषाएँ - Psychology Definitions
1. क्रो व क्रो :- "मनोविज्ञान, मानव व्यवहार और मानव संबंधों का अध्ययन है।"
2. गैरिसन व अन्य :- "मनोविज्ञान का संबंध प्रत्यक्ष मानव व्यवहार से है।"
3. डॉ. माथुर :- “मनोविज्ञान मनुष्यों और जानवरों के व्यवहार का निरीक्षण करता है और ऐसा करने में वह विज्ञान की विधियों को काम में लाता है।”
मनोविज्ञान की प्राचीन तथा आधुनिक परिभाषा का अध्ययन करने के उपरान्त हम यह कह सकते है जेम्स ड्रेवर तथा स्किनर की दी हुई परिभाषायें श्रेष्ठ एवं पूर्ण है सभी परिभाषाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक मनोविज्ञान की परिभाषा निम्नांकित शब्दों में की जा सकती है। मनोविज्ञान जीव के पर्यावरण से संबंध, अनुभव तथा व्यवहार का अध्ययन करने वाला एवं वस्तु परक या विधायक विज्ञान है"।
वार्तालाप में शामिल हों