वार्ड के समाजशास्त्र पर विचार - Ward's thoughts on sociology

वार्ड के समाजशास्त्र पर विचार - Ward's thoughts on sociology

अमेरिकन समाज शास्त्री वार्ड समाजशास्त्र को एक मात्र सामाजिक विज्ञान नहीं मानते (कॉम्ट की भांति) और न ही आप इसे अन्य सामाजिक विज्ञानों का समन्वय मात्र समझते है। (स्पेन्सर की भांति) आप समाजशास्त्र को अन्य सामाजिक विज्ञानों के समान एक स्वतंत्र विज्ञान मानते हैं। इसे समानता का दर्जा प्रदान करते है। वार्ड की मान्यता है कि समाजशास्त्र विशेष सामाजिक विज्ञानों का समन्वय नहीं है। बल्कि उनसे मिलकर बना एक मिश्रण है। यह ठीक उसी प्रकार का मिश्रण है जिस प्रकार से कई रासायनिक पदार्थ मिलकर एक नये रसायन (मिश्रण) का निर्माण करते है। विभिन्न सामाजिक विज्ञान समाजशास्त्र की निर्मायक इकाइयां है।