मैक्स वेबर का योगदान - Contribution of Max Weber

 मैक्स वेबर का योगदान - Contribution of Max Weber


सामाजिक विचारकों में मैक्स वेबर का स्थान अत्यंत सम्मानजनक है इन्हें समाजशास्त्र के संस्थापक जनकों में से एक माना जाता है। मैक्स वेवर के कार्यों को समाजशास्त्रीय जगत में अत्यंत सम्मान के साथ देखा जाता है क्योंकि समाजशास्त्र के क्षेत्र में उनका योगदान बौद्धिक होने के साथ-साथ सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक भी है। गुल्डनर के अनुसार "मैक्स वेबर समाजशास्त्र के मौलिक काल में आते हैं।”


पारसंस का कहना है "मैक्स वेबर एक बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति थे और अपने समस्त परिचितों की दृष्टि में उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व था। उनका महत्व उनकी विद्वता पूर्ण उपलब्धियों में से है। पारसंस ने लिखा है कि "मैक्स वेबर का मस्तिष्क विश्व कोषीय था।"


रेमंड एरन का कहना है कि “मैक्स वेवर का कार्य आकार एवं विविधता दोनों ही रूप में महत्वपूर्ण माना जाता रेमण्ड ऐरन(Raymond Aron) ने अपनी पुस्तक मेन करंट इन सोशोलॉजिकल थॉट) Main Currents in Sociological Thought) में मैक्स वेबर के योगदान को प्रमुख रूप से चार भागों में बांटा है: 


.1 पद्धति शास्त्रीय आलोचनात्मक एवं दर्शनशास्त्रीय अध्ययन) Studies in Methodology Criticism and Philosophy)


.2 पूर्णतयाः ऐतिहासिक कार्य ) Strictly Historical Work)


•.3 धर्म के समाजशास्त्र का अध्ययन (Studies in the Sociology of Religion)


.4 सामान्य समाजशास्त्र) General Sociology)


1. पद्धति शास्त्रीय, आलोचनात्मक एवं दर्शनशास्त्रीय अध्ययन


रेमंड एरन के अनुसार इन अध्ययनों का संबंध समाज विज्ञानों, इतिहास एवं समाजशास्त्र से अनिवार्य रूप से है यह अध्ययन ज्ञान शास्त्रीय एवं दार्शनिक दोनों ही हैं। इतिहास में मानव का दार्शनिक स्वरूप मानवीय क्रिया और विज्ञान में संबंध की अवधारणा है इस श्रेणी में वेबर का मुख्य ग्रंथ स्टडी ऑफ द थ्योरी ऑफ साइंस रखा जाता है।


2. पूर्णतया: ऐतिहासिक कार्य


इस श्रेणी के अंतर्गत प्राचीन जगत में कृषि में होने वाले उत्पादन संबंध एवं सामान्य आर्थिक इतिहास विशेष कर जर्मनी तथा निवर्तमान यूरोप की आर्थिक समस्याएं आदि को रखा जा सकता है।


3. धर्म के समाजशास्त्र पर अध्ययन


इस श्रेणी का शुभारंभ एरन प्रोटेस्टेंट एथिक एंड स्पिरिट ऑफ कैपिटल लिस्ट से मानते हैं इस कार्य के बाद मैक्स वेबर ने विश्व के महान धर्मों और उससे संबंधित समाज की आर्थिक व सामाजिक दशाओं का अध्ययन किया है।


4. सामान्य समाजशास्त्र


रेमंड एरन के अनुसार वेबर का यह कार्य सबसे महत्वपूर्ण है यह अंतिम कार्य वेबर की मृत्यु के बाद प्रकाशित हुआ। एरन के अनुसार जब वेबर इस पर काम कर रहे थे तभी प्रथम विश्व युद्ध के समय ऐसे निधन हो गया इस श्रेणी में वे गेमइनसॉफ्ट एवं जैसलसॉफ्ट नामक कृति को रखते हैं।