शैक्षिक समाजशास्त्र का शिक्षा पर प्रभाव - Impact of Educational Sociology on Education

शैक्षिक समाजशास्त्र का शिक्षा पर प्रभाव - Impact of Educational Sociology on Education


शैक्षिक समाजशास्त्र का शिक्षा पर प्रभाव के फलस्वरूप शिक्षा में अनेक पिरवर्तन हुए हैं -


• जनता तथा लोक कल्याण की शिक्षा के लिए आन्दोलन प्रारंभ हुए।


• बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया।


• प्रौढ़ शिक्षा प्रारंभ की गई।


• विकलांग एवं मंद बुद्धि छात्रों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किये गये।


• शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संस्थान खोले गये।


• शिक्षा को बाल केन्द्रित बनाया गया।


• शिक्षा में मनोविज्ञान का प्रयोग किया जाने लगा।


• ग्रामीण छात्रों के अध्ययन हेतु नवोदय विद्यालय खोले गये।


• आदिवासी छात्रों को उनकी भाषा में पढ़ाने की व्यवस्था की गई।


• मातृभाषा प्रयोग पर बल दिया गया।