क्या प्रतिफल रहित ठहराव सदैव व्यर्थ है - Is a return-free settlement always pointless
क्या प्रतिफल रहित ठहराव सदैव व्यर्थ है - Is a return-free settlement always pointless
सामान्यतः प्रतिफल रहित ठहराव सदैव व्यर्थ होते हैं। इसका कारण यह है कि प्रतिफल के आभाव में दिये गये सभी ठहराव एवं अनुबंध जुए के समान समझे जाते हैं, अतएव व्यर्थ होते हैं।
भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 25 के अनुसार, “प्रतिफल के आभाव में ठहराव व्यर्थ होते हैं ।" इस प्रकार एक वैध अनुबंध के लिए प्रतिफल का होना आवश्यक है अन्यथा इसके अभाव में अनुबंध व्यर्थ माना जाता है।
वार्तालाप में शामिल हों