प्रबंधकीय अंकेक्षण - management audit

प्रबंधकीय अंकेक्षण - management audit


प्रबंधकीय अंकेक्षण एक महत्वपूर्ण आधुनिक नियंत्रण प्रणाली है। इसके अंतर्गत संगठन के


सभी स्तरों पर प्रबंधकों की कार्यकुशलता की जांच की जाती है। जांच का कार्य प्रबंधन अंकेक्षक द्वारा किया जाता है जिसकी नियुक्ति संचालक मण्डल करता है। यह मुख्यतः दो बातों की जांच करता है:


प्रबंधकीय निर्णयों की क्वालिटी तथा


(1) प्रबंधन पद्धतियों की कुशलता प्रबंधन अंकेक्षक दोनों प्रकार की जांच करके अपनी निष्पक्ष रिपोर्ट संचालक मण्डल के


सामने प्रस्तुत करता है और सुधार के लिए सुझाव भी देता है। कून्टज तथा ओ'डोनेल के अनुसार, "प्रबंधकीय अंकेक्षणकीय अंकेक्षण का अभिप्राय, प्रबंधको का अलग-अलग प्रबंधकों के रुप में मूल्यांकित करके तथा संस्था की समस्त प्रबंधकीय प्रणाली का मूल्यांकन करके प्रबंधकों के गुणों का अंकेक्षण करना है।"