वैश्वीकरण के तत्व - elements of globalization
वैश्वीकरण के तत्व - elements of globalization
वैश्वीकरण में चार प्रकार के विभाजन शामिल हो सकते है तथा इस विभाजन के आधार पर अलग-अलग तत्वों में बांटा जा सकता है।
(1) बाजारों का वैश्वीकरण:- इस प्रकार के वैश्वीकरण के अंतर्गत एक देश के द्वारा बाजारों का अंतर्राष्ट्रीय किया जाता है। वह उत्पादक अपने उत्पाद को दूसरे देश के बाजारों में विक्रय करता है तथा एक अलग बाजार तैयार करता है।
(2) उत्पादन का वैश्वीकरण:- इस प्रकार के वैश्वीकरण में उत्पाद को उत्पादन के लिए अंतर्राष्ट्रीय साधन एकत्रित करता है या किए उत्पादन को ही अन्य देशों में हस्तांतरण कर देता है।
(3) निवेश का वैश्वीकरण:- इस प्रकार के वैश्वीकरण में निवेश से संबंधित तत्व शामिल होते है। उत्पादक अपने पैसों का निवेश अंतर्राष्ट्रीय संसाधनों में करते है जैसे अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के शेयरर्स, डिबंचरर्स आदि में निवेश करते है या फिर विदेशों में पूंजी लगाकर जमीन आदि खरीदते है।
(4) तकनीकों का वैश्वीकरण:- तकनीकों का नवीनतम रखने के लिए कई बार उत्पादक विदेशी तकनीकों का प्रयोग उत्पादन के लिए करते है। विदेशों से विदेशी मशीनों का आयात तथा कई तकनीकों, तकनीकी दक्षताओं वाले व्यक्तियों को कार्य पर भी रखा जाता है।
वार्तालाप में शामिल हों