प्रशिक्षण लागतों का मूल्यांकन - Evaluating Training Costs

प्रशिक्षण लागतों का मूल्यांकन - Evaluating Training Costs


(1 ) लागत लाभ निरीक्षण- प्रशिक्षण पर हुए, खर्चे तथा प्रशिक्षण से हुए लाभों जैसे कर्मचारियों की मनोवृतियां, दुर्घटनाओं में कमी, कर्मचारियों के अवकाशों मे कमी आदि की तुलना की जाती है।


( 2 ) लागत प्रभावीकरण अध्ययन- लागत के प्रभावीकरण का अध्ययन करने के पश्चात् गुणवता में वृद्धि, व्यर्थ में कमी उत्पादकता आदि पर फोकस।


(3) निवेश में वृद्धि - लागत व परिणाम के अध्ययन द्वारा निवेश की प्राप्तियों की जांच करना ।


प्रशिक्षण लागतों के प्रकार


(1) प्रत्यक्ष लागतेः- प्रशिक्षण की फीस, उसके आने व जाने के खर्च व अन्य खर्च


• सामग्री की लागत


कक्षा तथा ओडियो-विजुवल सामान की लागत


यात्रा के खर्चे


• खाने की लागत


(2) अप्रत्यक्ष लागते:- जो खर्चे अप्रत्यक्ष रूप से हुए हो जैसे-


• प्रशिक्षण प्रबंधण


शासन प्रबंध के खर्चे


• टेलीफोन, डाक, कम्प्यूटर आदि के खर्चे


अन्य लागतें ।


(3) विकासात्मक लागतें जो लागते या खर्चे कर्मचारियों के विकास कार्य पर प्रत्यक्ष रूप से


लगाए जाए व प्रशिक्षक प्रोग्राम से संबंधित हो


• प्रोग्राम खरीदने की फीस


• प्रशिक्षक के प्रशिक्षण की लागत


• संगठन में प्रोग्राम प्रसारित करने के खर्चे


(4) अन्य लागतें-


उच्च प्रबंधन द्वारा भागीदारी


सामान्य संगठन द्वारा सहायता।


अन्य सुविधाएं


• सामान्य व शासन के खर्चे जैसे मानव संसाधन प्रबंधन ।


(5) भागीदारी के लिए क्षति पूर्ति लागते:-


प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों को वेतन तथा अन्य लाभ


• यात्राएं रहने आदि के खर्चे


एच आर डी के मूल्यांकन की बेहतरी के उपाय


• सामरिक नियोजन के अंतर्गत मानव संसाधन विकास को शामिल जाएं।


प्रबंधण को मानव संसाधन विकास नियोजन तथा आकलन प्रयास में शामिल करना- सांझा स्वामित्व बनाना ।


• सफलताओं व असफलताओं के भागीदारी रखना।