बंगाल विभाजन के विरोध में महिलाएँ - Women protesting against the partition of Bengal
बंगाल विभाजन के विरोध में महिलाएँ - Women protesting against the partition of Bengal
अंग्रेजों द्वारा 1905 में किए गए बंगाल के विभाजन का आम जनता के साथ महिलाओं ने भी जबर्दस्त विरोध किया था. विभाजन की घोषणा के विरोध में मुर्शिदाबाद जिले के जावीकांडा गाँव में 500 महिलाएँ एकत्र हुई. विभाजन के खिलाफ आंदलनों को तेज करने के लिए महिलाओं ने चंदे के रूप में अपने गहने तक दान कर दिए.
बंगाल की औरतें अपने घूंघट खोल, परदा छोड़ विरोध में सड़कों पर निकल आई थीं.
1905 में ही विभाजन के खिलाफ आंदलनों की दिशा यह भी थी कि विदेशी सामान का बहिष्कार किया जाए तथा केवल बंगाल में निर्मित स्वदेशी सामान का उपयोग किया जाए इस आंदलनों में महिलाओं ने भी पुरुषों की तरह और उनके साथ बड़ी संख्या में भागीदारी की.
वार्तालाप में शामिल हों