जनजातीय विकास - छठी पंचवर्षीय योजना (1979-1984) - Tribal Development - Sixth Five Year Plan (1979-1984)

जनजातीय विकास - छठी पंचवर्षीय योजना (1979-1984) - Tribal Development - Sixth Five Year Plan (1979-1984)

इस योजना अवधि में 50 प्रतिशत आबादी जनजातीय बहुल क्षेत्रों को जनजातीय उपयोजना में शामिल किया गया। जब पंचम पंचवर्षीय योजना में 75 प्रतिशत आबादी वाले जनजातीय बहुल क्षेत्र को जनवातीय उपयोजना के अधीन लाया गया था। इस योजना में जनजातीय विकास के लिए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार कृषि बागवानी पशुपालन इत्यादि कार्यक्रम आरंभ किए गए। बैंक तथा लैप्स के माध्यम से ऋण की सुविधा प्रदान की गई। नई छठी पंचवर्षीय योजना में जनजातीय उपयोजना के कुल खर्च को 5000 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया।